अल्मोड़ा:- के.वी.आर. हॉस्पिटल काशीपुर द्वारा जिले में लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य कैंप…… पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा। आज दिनांक 10 जनवरी को के,वी, आर , हास्पिटल काशीपुर द्वारा निशुल्क कैम्प का आयोजन , नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा में लगाया गया। इस निशुल्क कैम्प का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रमेश बहूगुणा द्वारा किया गया, के.वी.आर. हास्पिटल काशीपुर द्वारा उन्हें एक मेमोटम भेंट स्वरूप दिया गया।

कैम्प उद्घाटन में साथ में जिला महामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, जिला मीडिया सह प्रभारी जगत तिवारी, युवा मोर्चा रोहित शर्मा, भाजपा वरिष्ठ नेता एस, कुमार व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। के.वी.आर. हास्पिटल के सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लोगों का निशुल्क इलाज व टेस्ट करवा रहे थे व दवाई भी निशुल्क बांटी जा रही थी। के,वी,आर, हास्पिटल के सभी विशेषज्ञ डॉ,नाक,गला, दांत,कान, हड्डी, ब्लड प्रेशर, शुगर जांच , 10 से 12 स्पेशलिस्ट डॉक्टरो की टीम ने सभी अल्मोड़ा वासियों का ईलाज किया। सबसे ज्यादा फायदा गरीब जनता और वरिष्ठ नागरिकों को मिला। यह कैम्प एक दिनी दोपहर,2 बजे दोपहर तक ही लगाया गया है आगे भी आने वाले दिनों में इस तरह के कैम्प का आयोजन किया जाएगा इसका भरोसा के, वी, आर, हास्पिटल काशीपुर द्वारा दिलाया गया है।