
कहते हैं किस्मत बदलते देर नहीं लगती ऐसा ही कुछ भत्रोजखान के च्युनी निवासी ललित नैनवाल के साथ हुआ है ।ललित नैनवाल ने अपनी बेटी मिताली के नाम से मोबाइल गेमिंग एप पर एक आईपीएल की टीम बनाई और उससे ₹20000000 जीत लिए। ललित नैनवाल ने जो टीम बनाई थी उसके खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया और 860 अंक हासिल कर प्रथम स्थान पर रही। और जब ललित नैनवाल को इस बात का पता चला कि उन्होंने दो करोड़ रुपए जीते हैं तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि वह एक दिन करोड़पति बन जाएंगे इस बात का उन्हें कुछ अंदाजा भी नहीं था।क्योंकि उन्होंने कभी सपने में भी इतनी बड़ी धनराशि नहीं देखी थी वह काशीपुर में प्राइवेट जॉब करते हैं तथा अपनी पत्नी और बच्चे के साथ वही रहते हैं। इस धनराशि को जीतने के बाद ललित नैनवाल का 30% टैक्स कटेगा और बाकी की धनराशि उनके खाते में आ जाएगी।
