
अल्मोड़ा। जिले में बीएसएनएल की फाइबर लाइन टूटने से इंटरनेट सेवा ठप हो गई जिसके चलते पूरे दिन सरकारी एवं निजी विभागों में कामकाज प्रभावित रहा। इंटरनेट सेवा ठप रहने से ऑनलाइन कार्य नहीं हुए। कर्मचारी अपने मोबाइल से लैपटॉप या कंप्यूटर को कनेक्ट करके काम करते रहे। बीएसएनल कर्मी पूरे दिन फॉल्ट ढूंढते रहे और उन्हें फाल्ट नहीं मिला। इंटरनेट ठप रहने से ऑनलाइन कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं। आज शुक्रवार 8:00 बजे से बीएसएनएल की फाइबर लाइन में फाल्ट आ गया और अल्मोड़ा माल रोड स्थित एसएसपी ऑफिस सैनिक कल्याण कार्यालय लोनिवि में पर्यटन विभाग समेत अन्य स्थानों पर कामकाज काफी प्रभावित हुआ, साइबर कैफे में भी काम बाधित रहा।
