*अल्मोडा :- इंटरसैप्टर ने शराब के नशे मे वाहन चलाने पर 01 चालक को किया गिरफ्तार, पिकप सीज*

श्री प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों /यातायात निरीक्षक/इंटरसैप्टर प्रभारी को जनपद में दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से नशे में वाहन चलाने/खतरनाक तरीके से / रैश ड्राइविंग करने वालें लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये है ।

इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत मय हमराह का0 उमेश चंद्र ,का0 रविशंकर राणा द्वारा पोस्ट आफिस अल्मोड़ा पर चैकिंग के दौरान पिकप संख्या UK01CA 0813 को रोककर चैक किया गया, वाहन चालक जीवन राम पुत्र स्व0 शेर राम निवासी बरसीमी लोधिया अल्मोड़ा नशे में लड़खड़ा रहा था,जिसका अल्कोमीटर टेस्ट करने पर पाया कि अत्यधिक शराब के नशे में है। बिना ड्राइविंग लाइसेंस, शराब के नशे में वाहन चलाने पर वाहन चालक को गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया ।वाहन में रखे पानी के सिंटेक्स को वाहन चालक की सुपुर्दगी में दिया गया।