
उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र 17074 राजकीय महाविद्यालय मासी में पंजीकृत छात्र/छात्राओं के लिए दिनाँक 26 नवम्बर 2025 को दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केंद्र समन्वयक डॉ० राकेश कुमार द्वारा नवप्रवेशित छात्र/छात्राओं को मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई. दीक्षारम्भ कार्यक्रम के पश्चात छात्र/छात्राओं एवं सेवित क्षेत्रवासियों के लिए एक निशुल्क पुस्तक मेले का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रवासियों ने खूब उत्साह दिखाया. कार्यक्रम में अध्ययन केंद्र के केन्द्राध्यक्ष प्रो० अखिलेश कुमार शुक्ल, डॉ० अनुराधा, डॉ० पूरण राम, डॉ० गौरव कुमार, डॉ० निशा, गीता तिवारी, मनोज सिंह, छात्र/छात्राएं एवं कई क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

