अल्मोड़ा में आज से आंचल ब्रांड के दूध और उसके उत्पादों के दाम बढ़ गए हैं|
जिले में दुग्ध संघ ने दूध और उसके उत्पादों के दाम बढ़ा दिए हैं| जारी की गई नई दरों के अनुसार आंचल स्टैंडर्ड दूध 1 लीटर के दाम 64 रुपए, स्टैंडर्ड 450 मिली दूध के दाम 29 रुपए कर दिए गए हैं| फुल क्रीम दूध (आधा लीटर) के 35 रुपये और 1 लीटर एटीएम दूध के लिए अब 55 रुपए देने होंगे| इसके अलावा बता दें कि 1 किलो खोए का दाम 380 से बढ़ाकर 430 रुपए हो गए हैं, इसका सीधा असर मिठाई की कीमतों पर भी पड़ेगा| इसके अलावा घी प्रति किलो पहले 570 था अब नई दर लागू होने के बाद 1 किलो घी 640 रुपए में मिलेगा|