अल्मोड़ा- ठंड में हुई बढ़ोतरी…… जानिए कितना गिरा तापमान

अल्मोड़ा। इन दिनों अल्मोड़ा नगर में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ता जा रहा है। कुछ दिन मौसम सुहावना होने के बाद मंगलवार को फिर से ठंड में इजाफा देखने को मिला है और कई क्षेत्रों में पाला पड़ने के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि फसलें भी लगातार गिर रहे पाने के कारण झुलस रही हैं और ठंड में भी बढ़ोतरी हो रही है। मौसम साफ है मगर फिर भी ठंडी हवाएं चलने के कारण ठंड में काफी इजाफा हो रहा है। सूखी ठंड लोगों को लगातार परेशान कर रही है जिला मुख्यालय समेत कसार देवी, जागेश्वर, धौलादेवी, रानीखेत आदि क्षेत्रों में सुबह पाला गिर रहा है जो कि फसलों को भी झुलसा रहा है और वहीं दूसरी तरफ बारिश ना होने के कारण खेतों की नमी भी कम हो रही है। बीते मंगलवार को अल्मोड़ा का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस था।