अल्मोड़ा- लगातार हो रही बारिश ने मचाई तबाही….. सड़के बंद होने से प्रभावित हो रही है 40 हजार की आबादी

उत्तराखंड राज्य में मानसून का सीजन शुरू होने के बाद से लगातार बारिश का दौर जारी है और सभी जिलों में भारी बारिश के कारण अलर्ट भी जारी किया गया है।वहीं अल्मोड़ा में बारिश के कारण मलबा आने से 9 सड़कें बंद हैं जिससे 40,000 की आबादी सीधे प्रभावित हो रही है। हालांकि बंद मोटर मार्गो को खोलने के लिए जेसीबी मशीन भी लगाई गई है। मुख्यालय में नालियां चोक होने से सड़कों पर पानी भर रहा है और आने जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यालय में नालियां चोक हो गई हैं। बारिश से मुख्यालय का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बारिश के कारण अल्मोड़ा में जगह-जगह पहाड़ियों से भूस्खलन हो रहे हैं और आज बुधवार की सुबह तक जिले में 9 मोटर मार्ग बंद रहे। हालांकि धीरे-धीरे मार्ग खोलने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश से भूस्खलन हो रहा है तथा लोगों के घर के आसपास की दीवारें भी टूट रही है।