अल्मोड़ा -: तीन दिवसीय स्काउट गाइड द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन

अल्मोड़ा| राजकीय इंटर कॉलेज लोधिया, अल्मोड़ा में तीन दिवसीय स्काउट गाइड द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन हर्षोल्लास व रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ|


शिविर का शुभारंभ करते हुए शिविर संयोजक प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज लोधिया शंकर लाल टम्टा ने कहा कि, स्काउट गाइड शिविर राष्ट्र को सुयोग एवं अनुशासित नागरिक प्रदान करते हैं और राष्ट्र की सेवा में अपना अमूल्य योगदान देते हैं| उन्होंने सभी शिविरार्थियों से आवाहन किया कि वे सुयोग, समृद्धि, अनुशासित व कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बनकर देश सेवा हेतु अपने आप को समर्पित करेंगे| शिविर के दौरान शिविरार्थियों को स्काउट नियम, प्रतिज्ञा, सिद्धांत, स्काउटिंग का इतिहास, विभिन्न प्रकार की गांठे, दिशा ज्ञान, पाक-कला, तंबू निर्माण, हाइकिंग, ध्वज शिष्टाचार, प्राथमिक चिकित्सा, स्काउट-गाइड आदि के संबंध में जानकारी तथा प्रशिक्षण दिया जाएगा|
शिविर में अलग-अलग स्कूलों के स्काउट गाइड प्रतिभाग कर रहे हैं| प्रशिक्षण की भूमिका पूरन सिंह अल्मिया, राजेंद्र सिंह, रमेश चंद्र फुलोरिया, शेर राम टम्टा, उषा पाल निभा रहे हैं|