
उत्तराखंड राज्य में पंचायत चुनाव के परिणाम आज आ गए हैं।सुबह से ही परिणाम जारी हो रहे हैं और ऐसे में अल्मोड़ा जिले के काफली ग्राम पंचायत में दंपति ने चुनाव जीतकर एक अलग मिसाल कायम की है। एक ही घर से पति और पत्नी ने चुनाव जीता है जहां पति को जनता ने ग्राम प्रधान चुना है वही पत्नी को बीडीसी सदस्य चुना है। जीत के बाद दंपति का कहना है कि क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकताएं ग्राम पंचायत के लोगों ने सुमित लाला साह को निर्विरोध ग्राम प्रधान पहले ही चुन लिया था और अब उनकी पत्नी ने बीडीसी में भी जीत हासिल कर ली है। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी सरस्वती देवी को 72 मतों से हराया है। काफली पंचायत में यह पहला ऐसा मौका है जब पति-पत्नी दोनों ही पंचायत सत्ता में नजर आए हैं।
