अल्मोड़ा| इन दिनों बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है| आटल उत्कृष्ट विद्यालय अल्मोड़ा में इस बार बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान भी कक्षाएं संचालित करने जा रही है| बोर्ड कक्षाओं के छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से यह निर्णय लिया गया है| विद्यालय के 200 से अधिक छात्रों को इसका लाभ मिल रहा है| राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय अल्मोड़ा में एक पखवाड़े तक चलने वाले बोर्ड मूल्यांकन का प्रभाव अब बोर्ड छात्रों के पठन-पाठन पर नहीं पड़ेगा| इसके लिए समय सारणी व अलग-अलग विषयों के लिए शिक्षकों की सूची तैयार कर बोर्ड परीक्षाओं को पढ़ाया जा रहा है| मूल्यांकन के बीच जीआईसी में कक्षा 10वीं और 12वीं में हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों से कक्षाएं संचालित की जा रही है| कक्षाएं सुबह 9:30 से दिन में 12:30 बजे तक संचालित हो रही हैं लेकिन कई शिक्षक इसमें मूल्यांकन कार्य भी करेंगे| मूल्यांकन कार्य के बीच शिक्षक केवल एक वादन का समय निकाल छात्रों को बढ़ाएंगे ताकि मूल्यांकन कार्य भी प्रभावित न हो सके|
बताते चलें कि यह निर्णय लेने का उद्देश्य यह है कि, विद्यालय में साल भर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं| कई बार अभिभावक भी कोर्स पूरा नहीं होने शिकायत कर चुके हैं, 15 दिन तक मूल्यांकन कार्य होना है, कक्षाओं के छात्रों को पाठ्यक्रम न छूटे , उनके पढ़ाई में कोई बाधा न पहुंचे इस वजह से विद्यालय प्रबंधन ने इस साल ये निर्णय लिया है|