
अल्मोड़ा जिले से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर मायके पहुंची विवाहिता की मौत हो गई है। बता दे कि ताड़ीखेत मायके पहुंची विवाह्यता की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है जिसका शव फंदे से लटका मिला और भाई ने तहरीर देकर ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न के लिए मुकदमा दर्ज करवाया है। द्वाराहाट के धरमगांव निवासी तारा जोशी उम्र 31 वर्ष का विवाह 6 साल पहले मनोज जोशी के साथ हुआ था और वह बीते 19 मई को अपने मायके पहुंची तथा जब मायके वाले मंगलवार को उसके कमरे के बाहर पहुंचे तो दरवाजा नहीं खुला उन्होंने ग्रामीणों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा और भीतर गए तो तारा का शव फंदे से लटका हुआ मिला।
सूचना के बाद राजस्व पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और भाई ने बहन की मौत का जिम्मेदार ससुराल वालों को ठहराया है। भाई का कहना है कि महिला के ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसे काफी प्रताड़ित किया और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए भाई नवनीत पांडे ने पुलिस को तहरीर दी है। उसके मुताबिक लंबे समय से पति , सास , ननद और बहनोई दहेज की मांग के लिए बहन को प्रताड़ित कर रहे थे और उन्होंने मारपीट कर उसे घर से भगा दिया जिसके बाद वह मायके आ गई तथा मानसिक तनाव से जूझने के कारण उसने आत्महत्या कर ली। बता दे कि तहरीर मिलने के बाद राजस्व पुलिस ने सास ,ननद और पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।