
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा शचि शर्मा के निर्देशानुसार आगामी 14 सितम्बर 2025 को “अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी दिवस ” के अनुक्रम में आज दिनांक- 12/09/2025 को अधिकार मित्र यमुना प्रसाद, विजय कुमार, सन्दीप सिंह नयाल, पंकज भगत, नंदन सिंह, महेंद्र सिंह, प्रकाश राम, नीमा कोहली,हेमा पाण्डेय, कुसुम, दीपा भोजक, कंचन भट्ट, द्वारा राजकीय इंटर कालेज नौला, महात्मा गाँधी इंटर कालेज चनौदा, राजकीय बालिका इंटर कालेज अल्मोड़ा, राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैन,राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोद, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चेलछीना में विधिक जागरुकता शिविर आयोजित किये गये।शिविरों का आरम्भ नालसा थीम गीत (एक मुठ्ठी आसमान) चलाकर किया गया।उपस्थित विद्यार्थियों को हिन्दी भाषा का महत्व,भारतीय संस्कृति,सभ्यता का प्रतिबिम्ब, राष्ट्रीय एकता एवं निःशुल्क विधिक सहायता,साइबर सिक्योरिटी, साइबर अपराध व आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनाँक 13.09.2025 आदि की जानकारी दी गई एवं “राष्ट्रीय जीवन में हिन्दी का महत्व”, “एकता के लिए हिन्दी को जोड़ना” व हिन्दी के माध्यम से विधिक जागरुकता का प्रचार” विषय पर वाद- विवाद, प्रश्नोत्तरी, निबंध, कविता पाठ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई व पम्पलेट वितरित किये गए एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एंटी ड्रग कैंपेन की वीडियो दिखाई गयी।