
उत्तराखंड राज्य में बीते रविवार को पटवारी लेखपाल की परीक्षा आयोजित की गई जो कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कराई गई और अल्मोड़ा जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक 47 केंद्रों में पंजीकृत अभ्यर्थियों द्वारा यह परीक्षा दी गई। बता दें कि परीक्षा के लिए 47 केंद्रों में 10,000 से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत थे मगर उनमें से केवल 7115 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा का समय 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रखा गया था ताकि सुबह किसी भी दूरदराज के बच्चे को कोई परेशानी ना हो। परीक्षा के लिए कुल 10203 अभ्यर्थियों ने अल्मोड़ा जिले से आवेदन किया था मगर केवल 7115 अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए।
