अल्मोड़ा -: देय तिथि के बाद भी बिजली का बिल जमा नहीं होने पर उपभोक्ताओं के खिलाफ होगी सख्ती, कटेगी बिजली

अल्मोड़ा| यूपीसीएल अब देय तिथि के बाद भी बिजली का बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्ती से निपटेगा|
देय तिथि के बाद 7 दिन के भीतर पूरा बिल जमा नहीं किया तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा| दोबारा कनेक्शन जोड़ने के लिए संबंधित उपभोक्ता को मोटी फीस भरनी होगी| यह नियम 10,000 से अधिक बिल वाले उपभोक्ताओं पर लागू होगा|


बता दें, एक से 7 दिसंबर तक बिल जमा करने का समय मिलेगा| 8 दिसंबर से यूपीसीएल संबंधी उपभोक्ता के कनेक्शन काटना शुरु करेगा|
यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता कन्हैया जी मिश्रा के अनुसार, ऐसे उपभोक्ता 7 दिन के भीतर विलंब शुल्क जमा कर बिजली का बिल जमा कर सकते हैं|


यूपीसीएल के अनुसार, देय तिथि के 7 दिन बाद भी बिल जमा न करने पर संबंधी उपभोक्ता का कनेक्शन काट दिया जाएगा| उसे दोबारा कनेक्शन जोड़ने के लिए विलंब में शुल्क के साथ पूरा बिल जमा करना होगा| साथ में 400 फीस चुकानी होगी|