Almora- यात्री कैसे करें यात्रा……… चालकों की कमी बनी रोडवेज बसों के संचालन में बाधा

अल्मोड़ा। नगर से रोडवेज बसों का सुचारू रूप से संचालन ना होने के कारण कई लोगों की यात्रा में बाधा उत्पन्न हो रही है। दरअसल रोडवेज डिपो अल्मोड़ा में रोडवेज बसों के चालक काफी कम संख्या में है तथा रोडवेज डिपो अल्मोड़ा चालकों की न्यूनता से जूझ रहा हैं। ऐसे में रोडवेज बस तो है मगर उन्हें चलाने वाले कोई चालक नहीं है। जिस कारण रोज सैकड़ों यात्रियों को अधिक पैसे देकर टैक्सी या फिर अन्य वाहन से यात्रा करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। वाहन चालकों की न्यूनता से आम यात्रियों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है।

बस डिपो कार्यालय से मिली सूचना के द्वारा पता चला है कि आज 19 दिसंबर 2021 को रविवार के दिन भी चालकों की कमी के कारण अल्मोड़ा से अल्मोड़ा- धर्मघर, अल्मोड़ा- टनकपुर, धर्मघर- दिल्ली, तथा बागेश्वर- देहरादून कि बस सेवाएं भी बाधित रही। हालांकि वर्तमान में 20 में से 16 मार्गो पर बसों का संचालन होने से यात्रियों को राहत की सांस मिली है। लेकिन जिन मार्गो पर बस सेवा बाधित है वहां पर यात्रियों को अधिक किराया देकर यात्रा करनी पड़ रही है तथा इसी से परेशान होकर यात्रियों ने बसों के नियमित संचालन की मांग की है।