Almora – होटलों रिसार्टो में बुकिंग हुई फुल, यहां परोसा जाएगा पहाड़ी भोजन

क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक पहाड़ों की ओर रुख करने लगे हैं| कई होटलों और रिसार्टो में बुकिंग भी फुल हो गई है| यहां पर्यटकों को लुभाने के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं|


बीते साल कोरोनावायरस के चलते पर्यटक व्यवसाय बहुत अधिक प्रभावित हुआ था लेकिन इस वर्ष जिले में बिनसर अभ्यारण, डिनापानी, जागेश्वर, अल्मोड़ा आदि पर्यटक स्थलों में नए साल का जश्न मनाने के लिए हजारों पर्यटक आ रहे हैं| जिससे पर्यटक कारोबारियों में खुशी की लहर है| पर्यटक स्थलों में होटल, रिसार्टों में कमरों की बुकिंग तेजी से हो रही है|


बिनसर अभ्यारण में बने केएमवीएन के रेस्ट हाउस में 31 दिसंबर के लिए सभी कमरों की बुकिंग हो चुकी है| डिनापानी में भी 50% तक की बुकिंग हो गई है| अल्मोड़ा में अभी केवल दो बुकिंग हुई है|


प्रबंधकों ने जानकारी दी कि पर्यटकों के लिए निर्धारित कार्यक्रमों के संबंध में अभी तक
कोई नए दिशा निर्देश नहीं मिले हैं| लेकिन पर्यटकों के लिए पहाड़ी व्यंजनों को परोसने की तैयारी की जा रही है| इस पहाड़ी व्यंजनों में गहत की दाल, भट्ट की चुड़कानी, डुबके, मडुवे की रोटी सहित अनेक पहाड़ी व्यंजन शामिल होंगे|