
अल्मोड़ा। जिले के शारदा पब्लिक स्कूल के लिए यह काफी गर्व की बात है कि कुमाऊं महोत्सव में हॉकी प्रतियोगिता के दौरान शारदा पब्लिक स्कूल ने दो किताब जीते हैं। बता दे कि बालक जूनियर वर्ग में पहला सेमीफाइनल शारदा- बी और स्टेडियम के मध्य खेला गया और स्टेडियम को शारदा- बी स्कूल ने 70 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई।
वहीं दूसरा सेमीफाइनल शारदा- ए और शारदा- सी के बीच खेला गया जिसमें शारदा- ए ने शारदा- सी को 1-0 से हराकर फाइनल में कदम रखा। वहीं जूनियर बालक वर्ग में शारदा- बी फाइनल में विजेता रही। बता दे कि सीनियर वर्ग में भी शारदा पब्लिक स्कूल और हॉकी क्लब अल्मोड़ा के मध्य खेला गया जिसमें शारदा पब्लिक स्कूल ने हॉकी क्लब अल्मोड़ा को 4- 3 से हराकर ट्राफी अपने नाम कर ली। इस दौरान मैच में निर्णायक की भूमिका राजेंद्र कनवाल और दीपक वर्मा द्वारा निभाई गई तथा मैच को जीतने से शारदा पब्लिक स्कूल में काफी रौनक है और स्कूल के लिए यह काफी गर्व की बात भी है।
