Almora -: हिंदू वीर विजेता हिंदू प्रशिक्षण वर्ग का समापन

आज दिनांक 21 जून 2022 को मंगलवार के दिन राष्ट्रीय बजरंग दल उत्तराखंड प्रांत का हिंदू वीर विजेता हिंदू प्रशिक्षण वर्ग श्री कल्याणिका डोल आश्रम लमगड़ा अल्मोड़ा में समाप्त हुआ, इस कार्यक्रम में पूरे उत्तराखंड प्रांत से प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया जहां पर उन्हें 5 दिन शारीरिक व बौद्धिक प्रशिक्षण दिया गया जिसमें शारीरिक में युद्ध ,दंड युद्ध, लक्ष्य भेद, बाधा योग, व्यायाम, प्राणायाम, ध्यान योग आसन, व बौद्धिक में विभिन्न प्रकार के सामाजिक धार्मिक चिंतन के विषयों पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम के समापन पर श्री कल्याण दास महाराज ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत युवाओं की आवश्यकता है जो कि आगे चलकर समाज को मजबूत करने का कार्य करेंगे तथा उत्तराखंड देव भूमि के नौजवानों को विशेष रूप से इस तरह के प्रशिक्षण की आवश्यकता है आगे चलकर इस देवभूमि की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का कार्य युवाओं के कंधों पर हैं वर्ग में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के सह संगठन मंत्री ईश्वरी महाराज ने नौजवानों को रोजगार व हिंदू धर्म की विशेषता व आगामी कार्य योजनाओं के बारे में चर्चा की। क्षेत्रीय संगठन मंत्री मेरठ क्षेत्र सुभाष जोशी ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि उत्तराखंड प्रांत के प्रत्येक गांव तक राष्ट्रीय बजरंग दल का संगठन खड़ा करते हुए सप्ताह में एक स्थान पर एकत्रित होकर सामूहिक सत्संग के माध्यम से हिंदू केंद्र चलाना है संगठन की इकाइयों को जिला स्तर पर मजबूत करते हुए ब्लाक का ग्राम तक लेकर जाना है तथा जून माह में संगठन के स्थापना दिवस के कार्यक्रमों विभिन्न क्रियाकलापों के द्वारा करना है जिसमें शोभा यात्रा, बाइक रैली, रक्तदान के कार्यक्रम होंगे। बच्चों के मानसिक विकास के लिए क्रिकेट के तहत विभिन्न प्रकार के ड्रेस प्रतियोगिता होगी जिसका कार्य राष्ट्रीय महिला परिषद के माध्यम से किया जाएगा। समाज में करोड़ों लोग भूखे सो जाते हैं जिनके लिए एक मुट्ठी अनाज सेवा कार्य के माध्यम से लोगों तक अन्य पहुंचाने का कार्य भी किया जाएगा। इसके अलावा आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नमस्कार, योगासन में किया गया जिसमें सैकड़ों प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।