अल्मोड़ा:- क्वारब में फिर दरकी पहाड़ी…. बंद हुआ एनएच

अल्मोड़ा जिले में स्थित क्वारब के पास फिर से पहाड़ी दरकने के चलते नेशनल हाईवे को बंद करना पड़ा है। अल्मोड़ा- हल्द्वानी एनएच पर मलबा आने से तीन जिलों की समस्याएं बढ़ चुकी है। सोमवार को भारी बारिश ने काफी तबाही मचाई है और इस अतिवृष्टि में क्वारब में एक बार फिर से पहाड़ी दरक गई जिसके चलते भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर अल्मोड़ा- हल्द्वानी हाईवे पर आ गए और पूरी तरह एनएच बंद हो गया है यहां फंसे यात्रियों को घूम फिर कर रानीखेत के रास्ते आना पड़ा और एनएच बंद रहने के चलते दूध, सब्जी समेत अन्य रोजमर्रा का सामान भी समय पर नहीं पहुंच पाया जिससे काफी दिक्कतो सामना करना पड़ रहा है। यातायात बंद होने से लोगों को काफी समस्याएं झेलनी पड़ रही है उन्हें रानीखेत के रास्ते घूमकर शहर में पहुंचना पड़ रहा है।