अल्मोड़ा:- भारी बारिश के बाद बंद रहा हाईवे…… चौसली में ध्वस्त हुआ आवासीय मकान

बीते बुधवार को दोपहर बाद अल्मोड़ा जिले समेत उत्तराखंड राज्य के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिली। बता दे कि भारी बारिश के चलते मलबा गिरने के कारण अल्मोड़ा- हल्द्वानी हाईवे 1 घंटे तक बंद रहा। इस दौरान यात्री हाईवे पर फंसे रहे। जिला मुख्यालय समेत आसपास के गांव में भी तेज बारिश हुई जिसके कारण लोगों को ठंड से राहत के साथ-साथ काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।

हवालबाग विकासखंड के चौसली गांव में भारी बारिश के कारण एक आवासीय मकान ध्वस्त हो गया है जिसके मलबे में 6 से अधिक बकरियां दब गई और 6 से अधिक मकान में मलबा भी घुस गया। लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई और पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण अल्मोड़ा- हल्द्वानी हाईवे 1 घंटे तक बाधित रहा। यात्रियों को इस दौरान अपने वाहनों में बैठकर हाईवे खुलने का इंतजार करना पड़ा। बता दे कि जिले में बुधवार की सुबह से चटक धूप खिल रही थी जिसके कारण उमस काफी बढ़ गई और लोगों को काफी गर्मी का एहसास हो रहा था लेकिन दोपहर के बाद मौसम बदलाव तेज बारिश हो गई नदी नाले उफान पर आ गए और सड़के मानो तालाब बन गई। चौसली गांव में बारिश ने काफी नुकसान किया है।