Almora- नगर में कल भारी वाहन नहीं कर पाएंगे प्रवेश….. जानिए दो पहिया वाहनों के लिए क्या है रूट प्लान

अल्मोड़ा। आगामी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अल्मोड़ा आगमन पर कार्यक्रम के दौरान अल्मोड़ा नगर में यातायात प्लान डायवर्ट किया गया है। जिसमें कल कार्यक्रम की समाप्ति तक कोई भी भारी वाहन नगर में प्रवेश नहीं कर पाएगा। जिन वाहनों को बागेश्वर और पिथौरागड़ से हल्द्वानी जाना है उन्हें सिकुड़ा बैंड से लमगड़ा होते हुए जाना होगा। तथा हल्द्वानी से आने वाले वाहन लोधीया चेकपोस्ट तक ही आ पाएंगे। तथा जिन छोटे वाहनों को हल्द्वानी से पिथौरागढ़ बागेश्वर सोमेश्वर रानीखेत ताकुला जाना है वो कर्बला से धारानौला होते हुए जाएंगे तथा जिन्हें बागेश्वर पिथौरागढ़ और सोमेश्वर से हल्द्वानी जाना है वो एनटीडी धारानौला होते हुए अपने गनतव्य तक जा सकते हैं। तथा जिन वाहनों को बागेश्वर रानीखेत से अल्मोड़ा आना है वह पांडे खोला होते हुए जलाल तिराहे से टैक्सी स्टैंड तक आ सकते हैं।