
उत्तराखंड राज्य में अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार देखने को मिलेगा। यहां की स्वास्थ्य सुविधाए पहले से बेहतर होंगी क्योंकि इन्हें 25 नए चिकित्सक मिल गए हैं। अल्मोड़ा जिले के अस्पतालों में 12 नए चिकित्सक तैनात होंगे जिससे कि मरीजों को बेहतर उपचार मिल पाएगा और उन्हें इलाज के लिए इधर-उधर नहीं भटकना होगा। काफी लंबे समय से जिले के सीएचसी, पीएचसी में चिकित्सकों की कमी से मरीजों को बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा था और सरकार द्वारा अस्पतालों में चिकित्सकों को नियुक्ति दी गई है।
इसके साथ ही बागेश्वर के अस्पतालों में 13 चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है जिले वासियों के लिए यह काफी खुशी की खबर है कि उन्हें अब इलाज के लिए दूसरे जिलों की दौड़ नहीं लगानी होगी। शासन ने बागेश्वर के अस्पतालों के लिए 13 नए चिकित्सकों की नियुक्ति को हरी झंडी प्रदान कर दी हैं।