अल्मोड़ा -: 23 को पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर के समापन अवसर पर आयोजित होगा हवन यज्ञ, 1 महीने के लिए पुनः निशुल्क योग शिविर का होगा आयोजन

अल्मोड़ा| पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में अल्मोड़ा शाखा द्वारा आयोजित पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर के समापन के शुभ अवसर पर हवन यज्ञ आयोजित होगा| जो 23 मई को प्रातः काल 5 बजे से मानस पब्लिक स्कूल ढू़गाधारा, अल्मोड़ा के स्पोर्ट्स हॉल में आयोजित होगा|


युवा भारत पतंजलि शाखा अल्मोड़ा के जिला प्रभारी कमल कुमार बिष्ट ने कहा कि निशुल्क योग शिविर कार्यक्रम के समापन के बाद 1 महीने के लिए पुनः निशुल्क योग शिविर अगले दिन से आयोजित करने की व्यवस्था की जाएगी| जिसके लिए सभी के परामर्श और मार्गदर्शन के बाद समय निर्धारित होगा| यह निशुल्क योग शिविर प्रशिक्षण मानस पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स हॉल ढू़गाधारा अल्मोड़ा में आयोजित किया जाएगा| इसका उद्देश्य सभी को निशुल्क योग शिविर में भागीदारी सुनिश्चित कर स्वास्थ्य लाभ के साथ बौद्धिक, आध्यात्मिक और शारीरिक उन्नति को जन-जन योग सभी निरोगी मुहिम में अपना योगदान बढ़-चढ़कर दे सकेंगे, इसी विचार के साथ निशुल्क योग शिविर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा रहा है| उन्होंने सभी से निवेदन किया है कि अपना सहयोग और भागीदारी करके आयोजन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें|
योग प्रशिक्षकों में अनंत बिष्ट, हेमती बोरा, योग साधक एवं विशेषज्ञ, माया भोज आदि शामिल है|