अल्मोड़ा:- राजकीय महाविद्यालय मासी में मनाया गया हरेला पर्व

अल्मोड़ा। दिनांक 16 जुलाई 2025 को राजकीय महाविद्यालय मासी अल्मोड़ा में प्राचार्य डॉक्टर अखिलेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में हरेला पर्व के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रकृति को समर्पित इस पर्व पर महाविद्यालय में “हरेले का त्योहार मनाओ धरती मां का ऋण चूकाओ” और “एक पेड़ मां के नाम” थीम के तहत विद्यालय के प्राचार्य समस्त स्टाफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय के परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी डॉ. पूरन राम, डॉ. अनुराधा, डॉ. राकेश कुमार, डॉ.गौरव कुमार, डॉ. निशा , देवेंद्र सिंह रजवार, मनोज सिंह, गीता तिवारी ,सुरेंद्र आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply