अल्मोड़ा:- बारिश के बाद भी पानी के लिए तरस रही है जिले की आधी आबादी

अल्मोड़ा जिले में भारी बारिश के बाद लोगों को पाने की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कोसी नदी में सिल्ट आने के कारण 8 घंटे पंपिंग ठप रही ऐसे में नगर की आधी आबादी को पानी के लिए तरसना पड़ा। इस दौरान 70,000 की आबादी प्रभावित हुई।

बीते बृहस्पतिवार को कोसी क्षेत्र में भारी बारिश हुई और बारिश के कारण नदी में सिल्ट आ गई और नगर के लोगों की प्यास बुझाने वाली पंपिंग योजना के पंप जाम हो गए तथा पंपिंग ना होने के कारण लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ा। एडम्स, एनटीडी, पाताल देवी, सर्किट हाउस, कसार देवी आदि जगह पर स्थित टैंको में पानी नहीं पहुंचा और पानी न पहुंचने के कारण उस क्षेत्र की आबादी को पानी नहीं मिला जिसके कारण उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। हालांकि काफी देर बाद कोसी बैराज के गेट को खोलकर भारी मात्रा में आई सिल्ट को बहाया गया और उसके बाद पंपिंग शुरू हुई।