अल्मोड़ा:- घर जा रहे युवक को गुलदार ने उतारा मौत के घाट…… 6 दिन बाद बरामद हुआ शव

अल्मोड़ा। जिले में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बता दें कि एक ऐसी ही घटना सामने आई है जहां गुलदार ने युवक को मौत के घाट उतार दिया।

बता दे कि घर पैदल जा रहे युवक पर गुलदार ने अटैक किया और युवक का शव 6 दिन बाद बरामद किया गया है। वन विभाग ने लोगों को एतिहात बरतने के लिए कहा है। मामला काकडीघाट क्षेत्र के हनुमान मंदिर से 1 किलोमीटर दूर जंगल का है जहां युवक का शव मिला है। बता दें कि युवक बीते 6 दिनों से लापता था और अब उसका शव मिला है जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार को गांव की महिलाएं मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी तभी वहां उन्होंने झाड़ियो के पास पड़े कपड़े ,मोबाइल और अन्य सामान को देखा जिसकी जानकारी लोगों को दी। तब पता चला कि कपड़े ताड़ीखेत के सड़का गांव के जीवन सिंह पुत्र पदम सिंह के हैं। इसकी सूचना मिलते ही जीवन के भाई पूर्व ग्राम प्रधान दीवान सिंह साथियों को लेकर आ गए कुछ दूरी पर उन्होंने कपड़े और खून के निशान देखे। बता दे कि दिवाली के दिन गांव को लौटते समय पैदल रास्ते में गुलदार ने उन पर हमला किया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया।