अल्मोड़ा:- नगर में गुलदार ने मचाया आतंक….. निवासियों ने निजात दिलाने की करी मांग

अल्मोड़ा। नगर में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है और लोगों में गुलदार के आतंक से काफी डर का माहौल भी है। रात को लोग बाहर निकलने से डर रहे हैं। कई बार गुलदार की गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही है और स्थानीय लोग वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि गुलदार की दहशत से लोग रात के समय घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं और लोगों पर गुलदार का खतरा बना हुआ है इसलिए उन्होंने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग करी है।

Leave a Reply