अल्मोड़ा:- जिले के इस क्षेत्र में गुलदार ने मचाई दहशत….. पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। जिले के ग्रामीण इलाकों में गुलदार ने काफी दहशत मचाई हुई है। जिले के भैंसियाछाना ब्लॉक में गुलदार की दहशत देखने को मिल रही है और क्षेत्र में लोग दिन ढलने के बाद घरों से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं। वन विभाग से ग्रामीणों ने मांग करी है कि उन्हें गुलदार से निजात दिलाने के लिए पिंजरा लगाया जाए। ब्लॉक के कुंजीकिमोला गांव के लोगों ने वन क्षेत्राधिकार कनारीछीना को ज्ञापन भेजा है और कहा है कि बीते एक माह से कुंजीकिमोला मल्ली नाली और जिंगल क्षेत्र में गुलदार की दहशत है। गुलदार ने किसानों के कई मवेशियों पर हमला कर उन्हें मार दिया है और शाम के समय गुलदार खुले में घूमता हुआ नजर भी आता है जिससे लोगों में काफी डर का माहौल है।

Leave a Reply