अल्मोड़ा। जिले के धौलादेवी विकासखंड के अनेक गांवों में गुलदार ने दहशत मचा रखी है। बता दें कि एक पशुपालक की चार बकरियों को बीते शनिवार को गुलदार ने अपना ग्रास बना लिया। सामाजिक कार्यकर्ता राम सिंह के अनुसार विकासखंड धौलादेवी के अंतर्गत नैनी क्षेत्र के बजेला गांव में बीते शनिवार को अपनी गाय तथा बकरियों को लेकर बहादुर राम घर के समीप जंगल में चरा रहा था लेकिन रास्ते में घात लगाकर बैठे गुलदार ने एक-एक कर उसकी चार बकरियो को मार डाला जिसके बाद बहादुर राम ने शोर मचाया और गुलदार जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों के अनुसार स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे जंगल के रास्ते से विद्यालय जाते हैं और आए दिन गुलदार के आतंक का उन्हें सामना करना पड़ता है। लोगों ने वन विभाग को ज्ञापन प्रेषित करते हुए गुलदार को पकड़ने की मांग की है। बता दें कि गुणादित्य क्षेत्र में गुलदार दो दर्जन से अधिक पशुओं को अपना निवाला बना चुका है। उसने दो माह में दो दर्जन से अधिक मवेशियों को अपना ग्रास बना लिया है और वह खेतों में काम करने गई महिलाओं पर भी कई बार झपट चुका है।
Recent Posts
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली
- Uttarakhand:-केदारनाथ उपचुनाव के लिए संपन्न हुआ मतदान…….पड़े इतने फ़ीसदी वोट
- Uttarakhand:- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी जीप…… एक की मौत, अन्य घायल