अल्मोड़ा:- ‘हर घर तिरंगा’ अभियान हेतु राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार ने किया जागरूकता रैली का आयोजन

अल्मोड़ा।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार,मानिला(अल्मोड़ा) में दिनांक 06/08/2022 को प्रभारी प्राचार्य के डॉ. गोरखनाथ के मार्गदर्शन में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान संबंधी जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया।रैली महाविद्यालय परिसर से रथखाल बाजार तक भारत माता की जय,वंदे मातरम व देशभक्ति गीतों के जयघोष के साथ निकाली गयी।देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत स्वयंसेवियों ने रैली के माध्यम से स्थानीय निवासियों को 13,14 व 15 अगस्त को तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गार्गी लोहनी व प्राध्यापक डॉ. गोरखनाथ द्वारा छात्र/छात्राओं को हर घर तिरंगा अभियान की विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रत्येक स्वयंसेवी ने अपने -अपने घरों में दिनांक 13 अगस्त,14 अगस्त व 15 अगस्त को तिरंगा फहराने का संकल्प लिया।डॉ. गार्गी लोहनी ने तिरंगा फहराने संबंधी उचित तरीकों पर भी विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।साथ ही इस अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं; यथा-पोस्टर,स्लोगन लेखन,निबंध,तिरंगा निर्माण आदि आयोजित की गयीं।
छात्र/छात्राओं ने हर घर तिरंगा अभियान की महत्ता को पोस्टर,स्लोगन व निबंध के माध्यम से अभिव्यक्ति प्रदान की।पोस्टर प्रतियोगिता में ज्योति(बी.ए. प्रथम वर्ष)ने प्रथम,ललित सिंह मनराल(बी.ए. द्वितीय वर्ष)ने द्वितीय,साक्षी तिवारी(बी.ए. द्वितीय वर्ष)ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।निबंध प्रतियोगिता में रोहित सिंह रावत(एम.ए. द्वितीय सत्रार्ध)ने प्रथम स्थान हासिल किया।तदक्रम में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में ज्योति(बी.ए. प्रथम वर्ष) ने प्रथम,ज्योति (बी.ए. तृतीय वर्ष)ने द्वितीय व रोहित सिंह रावत (एम.ए. द्वितीय सत्रार्ध) ने तृतीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गार्गी लोहनी ने स्थानीय निवासियों से तिरंगा फहराने की अपील की और प्रतिभागी छात्र/छात्राओं की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक,कर्मचारीगण, स्वयंसेवियों मौजूद रहे।