अल्मोड़ा -: जिले के पशुपालकों के लिए अच्छी खबर, अब समय से मिलेगा पशुओं को उपचार

अल्मोड़ा जिले के पशुपालकों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है| अब देहरादून से संचालित होने वाली 1962 एंबुलेंस सेवा का नियंत्रण पशु विभाग के पास होगा| पशु चिकित्सक बीमार पशुओं के उपचार के लिए प्राथमिकता के आधार पर एंबुलेंस भेज सकेंगे| इससे समय पर बीमार पशु का इलाज होने से उसकी जान बच सकेगी|


जिले के ताड़ीखेत, सल्ट, द्वाराहाट, लमगड़ा विकासखंड के पशुओं को घर बैठे उनके बीमार पशु के इलाज के पशुपालक विभाग ने 1962 मोबाइल एंबुलेंस सेवा शुरू की है|
अब तक देहरादून में संचालित एंबुलेंस सेवा का खास लाभ पशुपालकों को नहीं मिल रहा था| सुबह 9 बजे से शाम 4:00 बजे तक ही एंबुलेंस का संचालन होने से इस अवधि के बाद बीमार पशुओं के उपचार के लिए पशुपालक अस्पताल के चक्कर काटने के लिए मजबूर थे|
बता दें एंबुलेंस में एक पशु चिकित्सक, फार्मासिस्ट, पशुधन सहायक तैनात रहेंगे| इससे अब रात के समय भी बीमार पशुओं के इलाज के लिए पशुओं के घर एंबुलेंस पहुंचने से राहत मिलेगी| इसके लिए पूर्व की तरह ही टोल फ्री नंबर 1962 पर अपनी शिकायत देनी होगी जो देहरादून में दर्ज होगी| अब कंट्रोल रूम से सीधे संबंधित ब्लाॅक के नोडल अधिकारी से संपर्क होगा और वह प्राथमिकता तय कर सकेंगे, गंभीर बीमार पशु के उपचार के लिए एंबुलेंस पहले भेजी जाएगी| हल्के बीमार पशुओं का उपचार बाद में होगा| सीधे तौर पर कहा जा सकता है कि अब एंबुलेंस का नियंत्रण विभाग के पास होगा|