अल्मोड़ा:- उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी…… हड़ताल से वापस लौटे राशन विक्रेता…… अब होगी खाद्यान्न की आपूर्ति

अल्मोड़ा जिले में फ्री राशन का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें ज्यादा देर तक राशन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बता दें कि बीते शुक्रवार को राशन विक्रेताओं ने हड़ताल खत्म कर दी है और सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता हड़ताल से वापस लौट चुके हैं जिसके बाद अब जिले में राशन की आपूर्ति होगी। डीएसओ से हुई वार्ता में सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद बीते शुक्रवार को राशन विक्रेताओं ने हड़ताल समाप्त कर दी है। उपभोक्ताओं के लिए यह काफी अच्छी खबर है। बता दे कि लंबित बिलों के भुगतान की मांग को लेकर जिले भर में सरकारी राशन विक्रेताओं ने बीते 1 मई से हड़ताल शुरू कर दी थी और इससे निशुल्क राशन वितरण व्यवस्था ठप हो गई जिसके चलते उपभोक्ताओं को काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ा मगर बीते शुक्रवार को हड़ताल खत्म होने के साथ ही अब विक्रेता उपभोक्ताओं को राशन देना शुरू कर देंगे तथा उपभोक्ताओं को अधिक समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बैठक के दौरान पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष संजय साह द्वारा बताया गया कि डीएसओ से मांगों के निराकरण के आश्वासन के बाद विक्रेता हड़ताल खत्म कर रहे हैं और अब उपभोक्ताओं को मई माह का राशन मिल जाएगा।