अल्मोड़ा विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन कर एन सी सी कैडेट ने 13 स्वर्ण पदक व 9 रजत पदक जीते हैं। 24 यूके बालिका वाहिनी का सुयालबाड़ी में 10 दिवसीय सीएटीसी कैंप लगाया गया, इसमें विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम के कैडेट ने समूह गीत में दूसरा स्थान, समूह नृत्य में प्रथम स्थान, योग में प्रथम, क्रास कंट्री में प्रथम व तृतीय, वाद-विवाद प्रतियोगिता में कैडेट दीपिका प्रथम स्थान पर रही सुयाल बाड़ी में लगे सीएटीसी एन सी सी कैडेट शिविर में 10 कालेजों व 4 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया था, शिविर में कैडेटस को शारीरिक गतिविधियों के अलावा हथियार प्रशिक्षण फायरिंग, ड्रिल और एन सी सी से संबंधित गतिविधियों में प्रशिक्षित किया गया और विभिन्न प्रतियोगिता करायी गयी, जिसमें फायरिंग प्रतियोगिता में वि0 बा0 वि0 मंदिर की कैडेट कशिश टम्टा ने बहुत अच्छा प्रदर्शन कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया, जूनियर विंग और सिनियर विंग में सबसे अच्छा प्रदर्शन कर अपने विद्यालय व अपने अभिभावकों का नाम रोशन कर 13 स्वर्ण पदक और 9 रजत पदक जीते वि0 बा0 वि0 मंदिर के कैडेट में। इस उपलब्धि का श्रेय कमान अधिकारी कर्नल मनोज कांडपाल व एन सी सी के समस्त स्टाफ और एसोसिएट एन सी सी आफिसर 3आरड आफिसर दीप्ती रावत डयाराकोटी को दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गोदावरी चतुर्वेदी व समस्त विद्यालय परिवार ने कैडेटस को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Recent Posts
- गरुड़ – यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने बैजनाथ लेक में चलाया स्वच्छता अभियान
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर