अल्मोड़ा:- महज 7 दिन में 400 के पार पहुंचे लहसुन के दाम…… पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा। जिले में 7 दिनों के अंतर्गत लहसुन के दामों में तेजी से बढ़ोतरी आई है। बता दे कि लहसुन के दामों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखी गई है। बता दे कि लहसुन के दाम एक सप्ताह पहले 310 रुपए प्रति किलो थे और वही अब ₹400 की दर पर पहुंच गए हैं। सब्जी विक्रेताओं के अनुसार मंडी से लहसुन महंगा मिल रहा है और सब्जी तथा दाल के दामों में भी आंशिक वृद्धि देखी गई है।

7 दिन पहले अरहर की दाल ₹180 किलो बिक रही थी जो कि ₹200 प्रति किलो पहुंच गई है। दरअसल पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के चलते ट्रांसपोर्ट खर्च बढ़ गया है और खाद्य पदार्थों में इसका असर देखने को मिल रहा है। टमाटर भी पहले जहां ₹30 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहे थे वही ₹40 की कीमत से बिक रहे हैं। कत्यूर घाटी बागेश्वर में भी लहसुन के दाम अचानक बढ़ चुके हैं। ₹100 प्रति किलो की दर से मिलने वाला लहसुन वर्तमान में ₹400 प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है और ऐसे में उपभोक्ताओं का बजट बिगड़ता जा रहा है।