
अल्मोड़ा जिले में फलों के उत्पादन में बढ़ोतरी नजर आएगी। बता दें कि वर्षा कालीन फल पौधारोपण अभियान के पूरा होने के बाद अब उद्यान विभाग आगामी शीतकालीन पौधारोपण के तैयारी में जुट गया है और आगामी दिसंबर से जनवरी माह में 37 हेक्टेयर क्षेत्रफल में सेब, आडू और कीवी के पौधों को रोपा जाएगा। बता दे कि यह पौधे किसानों को 50% सब्सिडी पर उपलब्ध कराए जाएंगे। जिले के विभिन्न विकास खंडों में फलों की खेती की जाती है। वर्तमान में जिले के विभिन्न विकास खंडों में सेब, आडू और कीवी का फल उत्पादन क्रमशः 189.40 हेक्टेयर, 495.26 हेक्टेयर 24.19 हेक्टेयर है। बता दें कि जिस 37 हेक्टेयर जमीन में फलों की खेती होनी है उसमें 10 हेक्टेयर में सेब, 7 हेक्टेयर में आडू, 20 हेक्टेयर में कीवी की फसल उगाई जाएगी और बागवानी मिशन योजना के तहत आगामी जनवरी से दिसंबर में पौधों का रोपण किया जाएगा। बता दें कि विकास खंडों के लिए इस दिशा में कार्य योजना भी तैयार कर ली गई है।
