
अल्मोड़ा| आज साईं बाबा मंदिर परिसर अल्मोड़ा, निकट ऐडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज में निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया|
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में पतंजलि योगपीठ अल्मोड़ा शाखा के जिला प्रभारी दीपचंद्र बिष्ट द्वारा आयोजित पांच दिवसीय निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का प्रातः 5:30 बजे शुभारंभ हुआ|
इस दौरान उपस्थित प्रशिक्षुओं को रोगानुसार और बेहतर लाभ हेतु निशुल्क योग शिविर में भाग लेने के लिए कहा गया|
इस दौरान आसपास के सभी आम-जनमानस को योगाभ्यास कराया गया और विभिन्न आसनों के द्वारा प्रत्येक उपस्थित लोगों को रोग का योग द्वारा उपचार करने का सुझाव दिया गया|
आज प्रथम दिवस में योगाभ्यास किया गया| इस दौरान प्राणायाम की विधि सीखी और उसके द्वारा रोग और समस्याओं का समाधान जानने की कोशिश की गई|
योग के महत्व को समझाते हुए अधिक से अधिक संख्या में निशुल्क योग शिविर में शामिल होने को कहा गया|
योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने और इसका लाभ उठाने तथा अपनाने के लिए कहा गया|
इस दौरान साईं बाबा मंदिर कमेटी अल्मोड़ा के अध्यक्ष भास्कर शाह एवं राघव पंत मंदिर (समिति के प्रबंधक) का आभार व्यक्त करते हुए दीपचंद्र ने कहा कि साईं बाबा मंदिर परिसर में पांच दिवसीय योग शिविर के लिए अध्यक्ष एवं प्रबंधक के साथ-साथ मंदिर के पुजारी और समिति के पदाधिकारियों गणों में निशुल्क योग शिविर आयोजित कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए योगासन हेतु संसाधनों एवं आवश्यक सामग्री का प्रबंधन कर अपना समर्थन एवं सहयोग प्रदान किया|
