अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के प्रशिक्षुओ द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किए जा रहे हैं निशुल्क योग शिविर

अल्मोड़ा। आओ हम सब योग करें अभियान के तहत
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा द्वारा डॉक्टर नवीन भट्ट के संरक्षण में नियमित रूप से नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमे योग प्रशिक्षक ने बीते मंगलवार को योग शिविर के चौथे दिन मोहल्ले में योग का अभ्यास कराया तथा इनके लाभ व सावधानियो के बारे में बताया। योग शिविर में क्षेत्र के लोग बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं और उन्हें लाभ भी हो रहा है।


शिविर में आने वाले सभी साधक
बता रहे हैं समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए जिससे जन जागरूकता बढ़े, अन्य चिकित्सा पद्धतियों से अनेक प्रकार के रोग होते हैं, योग चिकित्सा से किसी भी प्रकार की कोई हानि की संभावना नहीं है। योग चिकित्सा से शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक लाभ भी संभव है। योग प्रशिक्षक – दीपक कुमार, कमल कुमार, सुरेश चंद्र ने योग शिविर के 19वे दिन ग्राम सभा नैनी कुपोला किमटोला ग्वासिकोट में लोगों को आसन प्राणायाम ध्यान एवम सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया। शिविर में बसंती देवी, रेखा गुन्नू, गणेश लाल ,सावित्री देवी, राखी आदि उपस्थित रहे।।