अल्मोड़ा- जिले के इस क्षेत्र में लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर…… बाटी गई दवाइयां

उत्तराखंड राज्य में सरकार द्वारा जनता को हर तरह से स्वस्थ और सक्षम बनाने का प्रयास किया जा रहा है तथा हर महीने में राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए जाते हैं ताकि चिकित्सक खुद जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाइयां दे सकें तथा राज्य में अधिक से अधिक लोग स्वस्थ हो और कम बीमार पड़े। इसी के तहत अल्मोड़ा के विकासखंड स्याल्दे के गांव में भी निशुल्क शिविर लगाया गया। यह शिविर ग्रामसभा बसई में बीते रविवार को आयोजित किया गया जिसमें बीपी ,शुगर आदि की निशुल्क जांच की गई और उसके बाद बीमारी के आधार पर दवाइयां भी वितरित की गई। यह शिविर स्व. बीडी शर्मा मेमोरियल क्लिनिक देघाट की ओर से आयोजित किया गया था। इसके अलावा इस शिविर में पहुंचे मरीजों की जांच डॉक्टर नीरज शर्मा द्वारा की गई। उन्होंने बीपी, शुगर आदि की जांच कर स्वास्थ्य लाभ के लिए परामर्श दिए तथा इस शिविर में डॉ केएन बलोदी, फार्मासिस्ट राजेश फुलारा, दीनू चतुर्वेदी समेत आदि लोग मौजूद रहे।