अल्मोड़ा -: निशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन शुरू

अल्मोड़ा| नगर के करबला स्थित आईक्यू अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से निशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन शुरू कर दिए गई है| बीते दिवस अस्पताल में 7 लोगों के आंखों के ऑपरेशन और निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण कर दवा दी गई| इस दौरान वहां डॉ. सिंधे, डॉ. जेसी दुर्गापाल आदि मौजूद रहे|