अल्मोड़ा -: एसएसजे परिसर में द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा देता पकड़ा गया चतुर्थ सेमेस्टर का छात्र

अल्मोड़ा| एसएसजे परिसर में शनिवार को बीए द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा देता एक मुन्ना भाई पकड़ा गया| जिसकी रिपोर्ट केंद्र अध्यक्ष ने पुलिस थाने में कराई है| जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी|


बताते चलें कि एसएसजे विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर में इन दिनों सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही है| शनिवार को b.a. द्वितीय सेमेस्टर की हिंदी साहित्य द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक हुई| इस दौरान मुख्य परिसर के कक्ष संख्या 11 में परीक्षार्थियों के लिए सीट लगाई गई थी| 8:00 बजे परीक्षा शुरू हो गई| परीक्षा कक्ष में सहायक परीक्षा प्रभारी डॉ बलवंत कुमार व डॉ नंदन सिंह को एक छात्र पर शक हुआ कि वह छात्र चतुर्थ सेमेस्टर का है| जिसके बाद उसकी सूचना वरिष्ठ परीक्षा केंद्र अध्यक्ष प्रो. जगत सिंह बिष्ट को दी गई| छात्र के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि परीक्षा दे रहा छात्र दीपक सिंह पुत्र बहादुर सिंह चतुर्थ सेमेस्टर का छात्र है और वह द्वितीय सेमेस्टर के छात्र रविंद्र सिंह पुत्र बची सिंह के स्थान पर परीक्षा दे रहा है| तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ कक्षा से हटा दिया गया| वहीं परीक्षा केंद्र अध्यक्ष ने थाने में इसकी f.i.r. दर्ज कराने के लिए तहरीर पुलिस को दी है|
वरिष्ठ परीक्षा केंद्र अध्यक्ष एसएसजे परिसर, प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने कहा दीपक सिंह एसएसजे परिसर के चौथे सेमेस्टर का छात्र है| उसे रविंद्र सिंह के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है| उसके खिलाफ थाने में शिकायत पत्र दिया गया है| वहीं विश्वविद्यालय सहित अधिष्ठाता प्रशासन को भी सूचना भेज दी गई है|
कोतवाल अल्मोड़ा, राजेश कुमार यादव ने कहा मामले की लिखित शिकायत एसएसजे परिषद से मिली है| इस संबंध में जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी|

आरोपी छात्र पकड़े जाने से पहले द्वितीय सेमेस्टर की शुक्रवार को हुई राजनीतिक शास्त्र की परीक्षा दे चुका है|