अल्मोड़ा:- चतुर्थ जिला योगासन खेल प्रतियोगिता का शानदार और भावी तरीके से हुआ समापन

अल्मोड़ा। दिनांक 4 अगस्त 2024 को चतुर्थ जिला योगासन खेल प्रतियोगिता का बड़े शानदार और भावी तरीके से समापन संपन्न हुआ। दो दिवसीय चतुर्थ जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन अल्मोड़ा जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वधान में योगासन प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित शामिल हुए कुंदन लटवाल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी एवं विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए ।

(मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा)की प्रधानाचार्य मंजू बिष्ट ने फूलों का गुलदस्ता भेट कर मुख्य अतिथि महोदय का सम्मान एवं स्वागत किया। साथ ही रूप सिंह बिष्ट एवं जसोद सिंह द्वारा अतिथि और विशेष अतिथियों का बैज अलंकृत कर उनका स्वागत सम्मान किया । हरीश कनवाल (ग्राम प्रधान खत्याड़ी अल्मोड़ा) , कुंदन कुमार बिष्ट ,(मंडल उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी,) कार्यक्रम में वरिष्ट अतिथि के रूप मे अश्विनी नेगी (उपसचिव) व्यापार मंडल अल्मोड़ा, डॉ दिगंबर फ्लोरिया, धारा बल्लभ पांडे राष्ट्रीय जज योग, हेमंत रावत समाजसेवी, महेंद्र सिंह मेहरा (मधु ) प्रधानाचार्य( चितई इंटर कॉलेज अल्मोड़ा ) राजेंद्र तिवारी, सभासद नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा, राधा बिष्ट (महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष) चंदन सिंह (जिला क्रीड़ा अधिकारी चंपावत), नीमा नगर कोटी (उपाध्यक्ष) कल्पना कृति जगमोहन बिष्ट , सभासद नगर पालिका अल्मोड़ा, रूप सिंह बिष्ट ,जिला प्रभारी पतंजलि जसोद सिंह बिष्ट,राज्य प्रभारी पतंजलि वैभव जोशी ,अध्यक्ष ब्राह्मण समाज, रणजीत सिंह भंडारी ,वरिष्ठ नागरिक समाजसेवी अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे और पदक विजेताओं को पदक प्रदान किए मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से प्रदान किए,अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी अल्मोड़ा राधा बिष्ट,शामिल रहे।
प्रतियोगिता का आयोजन स्थल मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा एवं आयोजक सचिव कमल कुमार बिष्ट ने बताया कि इस (जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता )के चयनित खिलाड़ी (राज्य योगासन प्रतियोगिता में( शामिल )प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना एवं यशपाल के प्रशिक्षित छात्र/छात्राओं ने योगासन का ग्रुप कार्यक्रम प्रस्तुत कर सुंदर प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम का उद्घाटन निवर्तमान पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी जी द्वारा किया गया। दिनांक 3 अगस्त 2024 को एवं समापन में मुख्य अतिथि के रूप में कुन्दन लटवाल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी, जसोद सिंह बिष्ट, संयोजक अयोजन समिति , रूप सिंह बिष्ट सदस्य अयोजन समिति द्वारा बैच लगाकर मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया एवं संचालन कमल कुमार बिष्ट एवं रूप सिंह बिष्ट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में अपनी बात रखते हुए योग को खेल के रूप में अपनी पहचान और बेहतर समाधान स्वास्थ का दिया है हम अभ्यास कर अपने को स्वस्थ एवं निरोग बनाने का बड़ा महत्व है और इसका वरदान हमें मिला है यह हमारे ऋषि मुनियों की पद्धति को आज हम न केवल योग के द्वारा अपने को स्वस्थ निरोध और समाज का अच्छा नेतृत्व कर सकते हैं वही खेलों के द्वारा अपना भविष्य भी सवार सकते हैं। अंत में कमल कुमार बिष्ट ने कहा कार्यक्रम के अच्छे परिणाम एवं दो दिवसीय प्रतियोगिता में प्रतिभागियों व अभिभावकों को साथ ही निर्णायक मंडल एवं आयोजक मंडल के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया और बताया कार्यक्रमों के आयोजन का एक मुख्य उद्देश्य जहां खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देना उनको अच्छा माहौल अच्छा प्रशिक्षण उनकी प्रतिभा को निखारना और उचित अवसर और मंच प्रदान करना है वहीं युवाओं को नशे और मोबाइल जैसे चीजों का दुरुपयोग से बचने का एक सकारात्मक कदम खेलों से जुड़ने का मध्य और सही दिशा में चलने का सकारात्मक कदम बताया। आज की युवा पीढ़ी में बहुत से नौजवान कई प्रकार की चुनौतियों से जहां लड़ने में अपने आप को सक्षम नहीं पता और गलत रास्ते पर निकल पड़ा है। उनका सकारात्मक एवं सही मार्गदर्शन और नेतृत्व करने के लिए खेलों से जोड़ने ,अच्छी शिक्षा, अच्छे संस्कारों के साथ अच्छी आदतों के शिक्षा मार्गदर्शन खेलो की जानकारी देने की अति आवश्यकता है। यहां जन जन की भागीदारी सुनिश्चित हो कि खेलों के विकास में खिलाड़ियों हित के लिए सभी सक्षम जनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है आज हमारी स्थिति खेलों में अंतरराष्ट्रीय पटल पर बड़ी दयनीय है हमें बहुत ही संभाल कर और ठोस कदम खेलों को और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सकारात्मक सोच के साथ नए आयाम स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए करने होंगे।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे। प्राथमिक बालिका वर्ग में, कलात्मक मे दिव्यांशी प्रथम, अदिति भंडारी, द्वितीय प्रियांशी तिवारी तृतीया, सीनियर बालिका कलात्मक मे प्राजंलि भट्ट प्रथम ट्विंकल द्वितीय माही वर्मा तृतीया, आर्टिस्टिक कलात्मक बालिका सब जूनियर वर्ग में अवनि बिष्ट प्रथम एवं अनु कुमारी संयुक्त रूप से प्रथम एवं सीनियर बालिका ट्रेडिशनल परंपरागत में माही वर्मा प्रथम प्राजंलि भट्ट द्वितीय रेनू बिष्ट तृतीया,
प्राथमिक बालक प्राथमिक बालक वर्ग में वंश तिवारी प्रथम जिज्ञांश बिष्ट, द्वितीय लावण्या बिष्ट, तृतीय बालिका प्राथमिक ट्रेडिशनल वर्ग में जीविका तपोला प्रथम, दिव्यांशी द्वितीय ,आदित्य तृतीया ,बाला के प्राथमिक वर्ग आर्टिस्टिक वंश तिवारी प्रथम सब जूनियर बालक आर्टिस्टिक धीरज प्रथम, हितेश बिष्ट द्वितीय ,विजय तृतीय, सब जूनियर बालक वर्ग में ट्रेडिशनल नैतिक सिंह रावत प्रथम हर्षित बिष्ट द्वितीय ओजस तृतीय रहे है सब जूनियर बालिका कलात्मक आर्टिस्टिक राजश्री जोशी प्रथम रुद्रांशी द्वितीय दिव्या बिष्ट सब जूनियर बालिकाएं ट्रेडिशनल मीनाक्षी जोशी प्रथम राजश्री जोशी द्वितीय गायत्री सिराड़ी तृतीया सब जूनियर बालिकाएं रिदमिक देवेश्वरी शाह प्रथम रिद्धिमा कपिला द्वितीय रहे। उपस्थित सभी मुख्य अतिथि अतिथि गणों ने बच्चों के (खिलाडिय़ों)की प्रस्तुतियां और उनकी प्रतिभा की खूब भूरी भूरी सराहना करते हुए उनको शुभकामनाएं दी।