अल्मोड़ा। राजकीय महाविद्यालय भतरौजखान में बीती 24 दिसंबर 2022 को कार्यकारिणी का गठन संपन्न हो चुका है जो कि इस प्रकार है।
अध्यक्ष- प्रकाश चंद्र निर्विरोध
सचिव- उमा आर्या
कोषाध्यक्ष- शिवानी पांडे
विवि प्रतिनिधि- विशाल भारती
प्रकाश चंद्र को 30 और शिवांस वर्मा को 20 मत मिले। इस दौरान
प्राचार्य एवम संरक्षक प्रो. सीमा श्रीवास्तव, तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. केतकी तारा कुमैय्याँ रहे। बीते 24 दिसंबर को अल्मोड़ा के अन्य परिसरों में भी कार्यकारिणी का गठन हो चुका है और इसी दौरान राजकीय महाविद्यालय भतरौजखान में भी कार्यकारिणी का गठन किया गया।