अल्मोड़ा जिले में तापमान बढ़ने के साथ-साथ आग की घटनाएं भी बढ़ने लगी है। बता दे कि अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ हाईवे से लगे जंगल में आग धधकने लगी है। तापमान बढ़ने के साथ ही वनाग्नि की घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो चुकी है और वन विभाग की टीम भी लगातार आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुटी हुई है।
अराजक तत्वों ने हाइवे किनारे जंगलों में आग लगा दी। बुधवार को दन्या से करीब 5 किलोमीटर दूर हाईवे किनारे के जंगल आग से सुलग उठे और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कुछ समय में आग ने जंगल के बड़े हिस्से को अपने आगोश में ले लिया इसके साथ ही हाईवे पर वाहन चालकों को ड्राइविंग करने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और धुएं के कारण आसपास के लोग भी काफी परेशान रहे। वनाग्नि की सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने में जुट गई। बता दे कि इस आग के कारण भारी वन संपदा का नुकसान हो चुका है और कड़ी मशक्कत के बाद वन कर्मियों ने आग पर काबू पाया। फिलहाल अराजक तत्वों की ओर से लगाई गई आज के संबंध में स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।