अल्मोड़ा:- बारिश के बावजूद जले जंगल……. इन क्षेत्रों में लगी आग

उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं में इस बार जंगल जलने की घटनाएं काफी अधिक मात्रा में सामने आ रही है। बता दे कि एक ऐसी घटना फिर से सामने आई है वनाग्नि से 4 दिन शांत रहने के बाद जंगल फिर जलने लगे हैं और वन विभाग तथा प्रशासन की चिंता भी काफी बढ़ चुकी है।

नगर के नजदीक पाताल देवी और बाड़ेछीना में भी जंगल में आग लग गई और जैसे ही इसकी सूचना मिली फायर सर्विस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया जिससे आग आबादी वाले क्षेत्र में पहुंचने से रुक गई। बारिश के बाद कुछ समय तक जंगल जलने की घटनाएं सामने नहीं आ रही थी मगर अब फिर से वनाग्नि की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसे में वन विभाग, प्रशासन और आम लोग सभी काफी परेशान हैं। पाताल देवी और बाड़ेछीना के जंगल में आग से जंगल जल गए। बता दे कि वनाग्नि की 149 घटनाओं के दौरान जिले में 275 हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो चुका है।