
अल्मोड़ा। जिले में फायर सीजन शुरू होने के बाद जंगलों में आग लगने की खबरें सामने आने लगी है। जिले के सुंदरपुर गधोली में चीड़ के जंगल में आग भड़क गई और आबादी क्षेत्र की तरफ आग के बढ़ने से क्षेत्र में काफी अफरा तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके में पहुंची फायर सर्विस की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह आग शनिवार दोपहर के बाद भड़की, गधोली में चीड़ के जंगल में आज धधक उठी और सुलगते पेड़ों से आग देखते ही देखते आबादी की ओर बढ़ने लगी जिससे लोग घबरा गए और तुरंत इसकी सूचना अल्मोड़ा फायर सर्विस यूनिट को दी गई। फायर सर्विस की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
