
अल्मोड़ा। जिले के जंगलों में आग लगने से काफी अफरा तफरी मच गई। जिले सिकुड़ा बैंड के जंगलों में आग भड़क गई और क्षेत्र में आग भड़कने से लोगों में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और काफी मेहनत मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग आबादी क्षेत्र की तरफ बढ़ने लगी और ऐसे में लोगों में चीख पुकार मच गई जिसके बाद लोगों ने फायर स्टेशन अल्मोड़ा को तुरंत इसकी सूचना दी। फायर सर्विस ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया और आग बुझाने के बाद लोगों को राहत पहुंची। फायर सीजन शुरू होने के बाद अल्मोड़ा जिले के आसपास के क्षेत्र में कई बार आग लगने के मामले सामने आ गए हैं ऐसे में फायर सर्विस की टीम भी अलर्ट मोड पर है।
