अल्मोड़ा:- जिले में धधक रहे हैं जंगल….. पावर हाउस तक पहुंची आग

अल्मोड़ा। जिले में लगातार बढ़ती गर्मी के साथ-साथ फायर सीजन में आग के मामले भी बढ़ रहे हैं। लगातार जंगल जलने के मामले सामने आ रहे हैं और कभी-कभी तो जंगल की आग पेट्रोल पंप या फिर पावर हाउस या फिर शहरों तक पहुंच जा रही है।

अल्मोड़ा जिले में नगर के नजदीक बख के पास जंगल में आग लग गई और वह आग पावर हाउस तक पहुंच गई। आग को करीब पहुंचता देख यहां तैनात कर्मियों और आसपास रहने वाले लोगों में दहशत मच गई जिसके बाद सूचना मिलते ही तुरंत दमकल की टीम पहुंच गई और आग बुझाई गई। बता दे कि यहां पर स्थापित यूपीसीएल के पावर हाउस के करीब आग पहुंच गई थी और एक बड़ी घटना होने से बाल- बाल बच गई। वर्तमान में फायर सीजन चल रहा है और आग लगने के मामले काफी अधिक संख्या में सामने आ रहे हैं।