अल्मोड़ा:- कड़ाके की ठंड के बीच भी जल रहे हैं जंगल…… नहीं थम रही वनाग्नि की घटनाएं

अल्मोड़ा। जिले में वनाग्नि की घटनाएं कड़ाके की ठंड में भी नहीं थम रहीं है। रोज किसी न किसी क्षेत्र में जंगल जल रहे हैं और वन संपदा को नुकसान पहुंच रहा है। बता दें कि अल्मोड़ा में डोलीडाना और सिटोली के जंगल धधक रहे हैं।

शनिवार और रविवार को डोलीडाना तथा सिटोली के जंगलों में आग सुलगती रही जिससे जंगल के बड़े हिस्से को नुकसान पहुंचा और बारिश न होने के कारण जंगलों में नमी भी खत्म हो चुकी है इसलिए आग की घटनाएं देखी जा रही है। बीते शनिवार को डोलीडाना और रविवार को सिटोली के जंगलों में आग लग गई और कालीमठ में भी जंगल रुक-रुक कर सुलग रहे हैं। बीते कुछ दिनों की बात करें तो कटारमल , स्याहीदेवी, चितई समेत अन्य जंगल भी आज की चपेट में आ गए। जंगल में आग के कारण पूरे जिले में धुंध छाई हुई है। सर्दियों के बीच जंगल में आग लगना शुभ संकेत नहीं है अगर सर्दियों में ऐसा हाल है तो फिर फायर सीजन में काफी अधिक समस्याएं हो सकती हैं और जंगलों को बचाना काफी चुनौती पूर्ण हो सकता है।