अल्मोड़ा- बारिश थमते ही धधक रहे हैं जंगल…… कई स्थानों में सामने आई आग लगने की घटना

अल्मोड़ा। जिले के सल्ट और चौखुटिया में बारिश थमने के बाद जंगल लगातार जल रहे हैं। सल्ट के जंगलों में आग लगने से वातावरण प्रदूषित हो रहा है और गर्मी बढ़ने के साथ जंगलों में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। सल्ट के कई वन पंचायत क्षेत्रों में इन दिनों जंगलों में आग सुलग रही है और धुएं से पूरे क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है जिससे लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि इस दौरान लाखों की वन संपदा जलकर खाक हो गई है। वन क्षेत्र से जंगली जानवर भी आबादी की तरफ रुख कर रहे हैं। जिससे जंगली जानवरों का भय गांव में बढ़ चुका है। वही जंगलों में लगी आग से प्रदूषण भी बढ़ रहा है लेकिन फिर भी वन विभाग जंगलों में लगी आग पर काबू पाने में पूरी तरह से सफल नहीं हो पा रहा है। जंगल में लगने वाली आग से उठने वाला धुआं क्षेत्र को प्रदूषित कर रहा है जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। क्षेत्र में धुंध का माहौल है। सल्ट के अलावा चौखुटिया में भी लगातार आग लग रही है और जंगल जल रहे हैं जिससे क्षेत्र में बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है और पेड़ों सहित घास को भी भारी नुकसान पहुंच गया है। क्षेत्र के अधिकांश गांवों में लगभग 80 फ़ीसदी जंगल जल चुके हैं।